Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2026 05:45 PM

रोहतक शहर में शनिवार को एक मीट विक्रेता की धारदार हथियार से दर्दनाक
रोहतक : रोहतक शहर में शनिवार को एक मीट विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 25 वर्षीय सावन के रूप में हुई जबकि उसका दोस्त साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे पाड़ा मोहल्ले में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बाद में दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई।
जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो एक पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने मीट विक्रेता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि साहिल का उपचार जारी है।
वहीं घटना के बाद पहुंचे डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच जारी है। हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जल्द ही आरोपियों को को काबू किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)