Edited By Isha, Updated: 10 Jul, 2024 08:16 AM
पलवल गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव अल्लिका में 5 वर्षीय बच्चे की ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई में देरी पर जमकर बवाल भी काटा। देर शाम पुलिस ने बिजली विभाग के
पलवल(गुरूदत्ता): पलवल गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव अल्लिका में 5 वर्षीय बच्चे की ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई में देरी पर जमकर बवाल भी काटा। देर शाम पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ व जेई आए लाईन मेंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का जीएच में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
पलवल के गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव अल्लिका में एक परिवार में शादी थी और परिवार के अधिकांश लोग बरात लेकर दुल्हन को लेने के लिए गए हुए थे। पीछे से लगभग 5 वर्षीय मयूर नाम का बच्चा अन्य दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए घर के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास चला गया। जिसके नंगे तार नीचे लटके हुए थे। खेलते हुए 5 वर्षीय मयूर किसी तरह से ट्रांसफार्मर के पास चला गया और उसका हाथ या पैर नंगे तार से टच हो जाने के कारण उसकी वही करंट लग जाने से मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चों की मौत के बाद दो परिवारों में शादी का जश्न मातम में बदल गया।
मृतक बच्चे मयूर के दादा तेजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार में शादी थी और वे सभी लोग बारात लेकर लड़के को ब्याहने के लिए गए हुए थे। पीछे से घर के पास लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर के लटके पड़े हुए नंगे तारों से किसी तरह से बच्चे को करंट लग गया। जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पूरे घर में मातम का माहौल था और महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था।
तेजपाल ने बताया कि वे लोग चाहते थे कि दिन के समय में ही बच्चे का पोस्टमार्टम हो जाए।। लेकिन पलवल जिला अस्पताल में पहुंचे सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई अगले दिन पर टालने की बात करने पर परिजनों के दुःख को और बढ़ा दिया जिससे वे काफी कुपित हो गए और रोड जाम करने की धमकी देने लगे उसके बाद ही पुलिस एक्शन में आई और तुंरत तीन गाड़ियों में भरकर फोर्स जीएच पहुंची और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पुरी की।
गदपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा 336 नंबर दर्ज कर दिया गया है और शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कहा है नाम किसी का नहीं दिया है।