Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Oct, 2025 05:26 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करते हुए 80 औद्योगिक इकाइयों को सील कर दिया।
बहादुरगढ़ : दिवाली के बाद बढ़ते वायु प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही 80 औद्योगिक इकाइयों को सील कर दिया। ये फैक्ट्रियां मुख्य रूप से HSIIDC आसौदा और गुभाना गांव में संचालित थीं, जहां पेपर फॉयल जलाने और अवैध भट्ठियों का उपयोग कर प्रदूषण फैलाया जा रहा था।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि दिवाली के बाद से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड ने यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सील की गई इकाइयों को दोबारा चालू किया गया, तो उनके संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
अंधेरे में चोरी-छिपे फैक्ट्रियां संचालित करने का आरोप
इधर, निजामपुर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में रात के समय चल रही प्रतिबंधित फैक्ट्रियों को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायतें की हैं। लोगों का कहना है कि अधिकांश इकाइयां अंधेरे में चोरी-छिपे संचालित की जाती हैं, जबकि विभागीय अधिकारी कार्रवाई से बचते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस क्षेत्र में कब ठोस कदम उठाता है, ताकि बहादुरगढ़ की हवा फिर से साफ हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)