घर के बाहर गली में खेल रहा था 8 साल का बच्चा, अचानक सीवर के मेनहोल में गिरा और हो गई मौत

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 20 Nov, 2023 04:42 PM

8 year old child dies after falling into sewer mainhole in bahadurgarh

मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी 8 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : सीवर के मेलहोल में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। हादसा बहादुरगढ़ की बिहारी कॉलोनी में हुआ। जहां सीवरों की सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान 8 वर्षीय बच्चा गली में खेल रहा था और खेलते-खेलते सीवर के अंदर जा गिरा। जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी 8 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है। मनीष के पिता सोहन बहादुरगढ़ में पिछले लंबे समय से कबाड़ी का काम करते हैं। मनीष के पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इस दौरान बच्चा गली में खेल रहा था। खेलते-खेलते ही बच्चा सीवर में जा गिरा। दरअसल दोपहर के समय बहादुरगढ़ की बिहारी कॉलोनी में सीवरों की सफाई चल रही थी और सीवर का मेनहोल खुला छोड़ कर कर्मचारी दूसरे मेनहोल को चेक करने गए हुए थे। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। अभी देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!