सोनीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देशभर के 1931 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले 8 लोग गिरफ्तार

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2024 01:59 PM

8 people arrested for duping 1931 people across country of crores of rupees

सोनीपत के थाना साइबर पुलिस ने साइबर ठगी अपराध के दर्ज मुकदमे में सफलता हासिल करते हुए 8 अपराधियों (अजय, पिंटू, सचिन, रावलराम, हरिमोहन, राकेश, यशराज व देशराज) को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के थाना साइबर पुलिस ने साइबर ठगी अपराध के दर्ज मुकदमे में सफलता हासिल करते हुए 8 अपराधियों (अजय, पिंटू, सचिन, रावलराम, हरिमोहन, राकेश, यशराज व देशराज) को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गत 11 अक्टूबर 2024 को गौरव पुत्र सत्तप्रकाश निवासी गांव जांटी कलां सोनीपत ने थाना साईबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 30-9-24 को मेरे फोन पर मेरी इंस्टाग्राम आई.डी. पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद मैं वाट्सअप पर चला गया। जिसने मुझे टास्क से संबंधित मैसेज भेजा। जिसमें मुझे फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया। जो मैं इनकी बातों मे आ गया और यह टास्क खेलने लगा। फिर उन्होने मेरे अकाउट में 123 रूपये ट्रास्फर कर दिए। फिर इसी दौरान इन्होंने मुझे टेलीग्राम लिंक के माध्यम से अपने साथ टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। जो शुरूआत में मुझसे से 14 टास्क पूरे करवाये जिनके उन्होने मुझे 140 रूपये ट्रांसफर कर दिए। दिनांक 01-10-24 को 1000 रूपये से 1300 रूपये मेरे एच.डी.फ.सी बैंक खाता में वापिस कर दिए। फिर 3000 रूपये से 3900 रूपये मेरे एच.डी.फ.सी बैंक खाता में वापिस कर दिए। मुझे मुनाफा हुआ 300 और 900 रूपये टोटल 1200 रूपये। फिर उन्होंने मुझसे तीसरे टास्क में पहले 3000 रूपये खाता जियो बैंक में कराये और 3900 रूपये वापिस करने का वादा किया। फिर 11800 रूपये खाता एक्सिस बैंक में कराये । फिर 32500 रूपये खाता एक्सिस बैंक मे कराये। फिर मुझे अपनी बातों में फंसाते रहे और मुझसे पैसे डलवाते रहें। अब मुझे पता चला है कि फर्जी वैबसाइट फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधडी के तहत मुझसे कुल 16,93,976/- रूपये ठग लिए है। इस घटना में भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत थाना साइबर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।

मामले में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी ने बताया की वर्ष 2024 के अक्टूबर माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साईबर फ्रोड के एक मुकदमें में कुशलता से कारवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में कुल 1931 शिकायतें व 64 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। इन शिकायतों/मुकदमों में ज्यादातर डिजिटल अरैस्ट, वाट्सअप या टेलीग्राम पर लिंक भेजकर, पार्ट टाईम जॉब, मोबाईल हैकिंग, ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई-नई स्कीम बताकर आदि अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!