Edited By Isha, Updated: 15 Jul, 2025 01:10 PM

मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कथित दुष्कर्म केस को री-ओपन करने के लगाई गई रिवीजन पिटीशन पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब इस मामले में 15 जुलाई को फैसला आ सकता है।
हरियाणा डेस्क: मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर कथित दुष्कर्म केस को री-ओपन करने के लगाई गई रिवीजन पिटीशन पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब इस मामले में 15 जुलाई को फैसला आ सकता है।
पीड़िता की ओर से सोलन की जिला एवं सत्र न्यायालय में कसौली कोर्ट से मामले में क्लोजर रिपोर्ट देने पर केस को री-ओपन करने के लिए रिवीजन याचिका लगाई है। इस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अरविंद मल्होत्रा ने 14 जुलाई की डेट दी थी। सोमवार को फैसला 15 जुलाई तक प्रिजर्व रखा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज केस में सबूत नहीं मिलने के बाद क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट की थी।
बता दें कि पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 जुलाई, 2023 को वह अपनी सहेली के साथ कसौली घूमने आई थी। वे कसौली में एक होटल में ठहरे थे। शाम करीब 5:00 बजे वे होटल पहुंचे और 7:00 बजे अपनी सहेली के साथ घूम रही थी। उसी होटल में ठहरे बडौली और मित्तल से उनकी मुलाकात हुई।
बडौली ने खुद को राजनेता और मित्तल ने खुद को सिंगर बताया। बात करते हुए वे उन्हें अपने कमरे में ले गए और कहा कि बैठकर बात करेंगे। मित्तल ने कहा कि वह मुझे अपनी एलबम में अभिनेत्री का रोल देगा और बडौली ने कहा कि वह सरकारी नौकरी दिलवाएगा। पीड़िता का आरोप है कि दोनों ने उसे शराब ऑफर की, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों-बातों में उन्हें जबरन शराब पिलाई। इसके बाद उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका उसने विरोध किया।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सहेली को धमकाकर एक तरफ बैठा दिया और उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। करीब दो महीने पहले आरोपियों ने डरा-धमकाकर उन्हें पंचकूला बुलाया। वहां पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके फोन में उसकी वीडियो व फोटो हैं, जिन्हें डिलीट करवाया जाए।