Edited By Isha, Updated: 15 Jul, 2025 09:53 AM

हरियाणा में 18 एचसीएस अफसर का आईएएस बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की मीटिंग हरियाणा सिविल सेवा के अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कमेटी के पास अफसरों
चंडीगढ़: हरियाणा में 18 एचसीएस अफसर का आईएएस बनेंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की मीटिंग हरियाणा सिविल सेवा के अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कमेटी के पास अफसरों के नाम भेजे गए थे। जिनमें से 18 को ही प्रमोशन मिला है। शेष 9 अफसरों को प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है।
इन अफसरों का केस कोर्ट में लंबित है जहां केस खत्म होने के बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल पाएगा, लेकिन आयोग की ओर से इनकी सीटें रिजर्व कर दी गई हैं। डीपीसी की बैठक में यूपीएससी के सदस्य दिनेश दास के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस विजयेंद्रा कुमार शामिल हुए थे।
इनमें 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार तथा 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा को आईएएस बनने की हरी झंडी मिल गई हैं।
2002 बैच के 9 अफसरों को आईएएस बनने में कोर्ट केस खत्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इनका मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है। इनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ. सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास और महाबीर प्रसाद का नाम शामिल हैं।