8 हस्तशिल्प कारीगरों को स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड-2016’ से नवाजा गया

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 12 Jul, 2018 05:52 PM

8 handicrafts artisans were awarded the state handicraft award 2016

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने आज राज्य के आठ हस्तशिल्प कारीगरों को ‘स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड-2016’ से नवाजा। साथ ही उनको एक प्रशस्ति पत्र व नकद राशि के चैक दिए गए। सम्मान समारोह में  उद्योग विभाग के..

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने आज राज्य के आठ हस्तशिल्प कारीगरों को ‘स्टेट हैंडीक्राफ्ट अवार्ड-2016’ से नवाजा। साथ ही उनको एक प्रशस्ति पत्र व नकद राशि के चैक दिए गए। सम्मान समारोह में  उद्योग विभाग के निदेशक श्री अशोक सांगवान भी उपस्थित थे। 

अवार्ड विजेताओं में तुलसी राम (फरीदाबाद) व सूर्यकांत (बहादुरगढ़) को प्रथम ईनाम के तौर पर तीन लाख रूपए का चैक व प्रशस्ति पत्र तथा ज्योति (बहादुरगढ़),दयाराम (गांव मोहना,बल्लबगढ़),सुदेश (पानीपत), जोगेंद्र मुंढ़ाल खुर्द, भिवानी, तुलसीदास (रेवाड़ी) तथा मीरा ठाकुर (पंचकूला) को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 51,000 रूपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
PunjabKesari
विपुल गोयल ने अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में हस्तिशिल्प की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए 16 अप्रैल 2016 को ‘हैंडीक्राफ्ट अवार्ड स्कीम’ शुरू की थी। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य ब्रासवेयर, जरी-जूत्ती, काष्ठकला,वस्त्र पेंटिेग, हैंडफैन, लाख-चुड़ियों आदि के लिए जाना जाता है। राजय में 12,000 से अधिक हस्तशिल्प के कारीगर हैं जो विभिन्न कलाओं में सिद्घहस्त हैं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!