Edited By Shivam, Updated: 01 Apr, 2020 05:27 PM

हरियाणा के जिला जींद के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान चौपाल अथवा सार्वजनिक स्थानों पर ताश खेलने या हुक्का पीने वाले हर व्यक्ति पर 5100 रूपये का जुर्माना लगाने का ऐलान किया गया है। ऐसा सराहनीय कदम उठाने वाला गांव सुरब्राह है जो, उचाना उपमंडल में आता...
जींद: हरियाणा के जिला जींद के एक गांव में लॉकडाउन के दौरान चौपाल अथवा सार्वजनिक स्थानों पर ताश खेलने या हुक्का पीने वाले हर व्यक्ति पर 5100 रूपये का जुर्माना लगाने का ऐलान किया गया है। ऐसा सराहनीय कदम उठाने वाला गांव सुरब्राह है जो, उचाना उपमंडल में आता है। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश मेडिकल सर्टिफिकेट भी मांगा जा रहा है। हरियाणा के जाटलैंड के अन्य गाँवों की तरह, सुरब्राह गांव की पंचायत ने गांव की सीमाओं पर अस्थायी चौकियां बनाई हैं।
ग्रामीणों में विशेष रूप से पुरुषों का चौपाल में इकट्ठा होना आम बात है। गांव के केंद्र में एक आम जगह होती है, जहां ताश खेलना, हुक्का पीना और दिन के समय वार्तालाप करना आम बात है। ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को बढऩे से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग होना बहुत जरूरी है, जो ग्रामीणों की इस दिनचर्या के बिल्कुल विपरीत है।
गांव में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए पंचायत ने जुर्माना लगाया गया है। पंचायत ने सेवानिवृत्त सैनिकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों और दलित प्रतिनिधियों सहित 11 सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके।
सरपंच कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके गांव से चार रास्ते निकलते हैं, जिस पर नाके लगाए गए हैं। बाहरी लोगों के प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा। साथ नाको पर सैनिटाइजऱ और मास्क रखवाया गया है। पंचायत ने लोगों को स्थानीय मंदिर में जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि गांव की आबादी 6,000 से अधिक है। सभी की पहचान की जा रही है जिन्हें बेवजह घर से बाहर घूमने से रोका जा रहा है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को तब तक गांव में आने की अनुमति नहीं है, जब तक व मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं दिखाता।