Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2023 02:06 PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बैंक प्रबंधक सहित पांच लोग उत्तराखंड में हुई लैंडस्लाइड का शिकार हो गए। बता दें कि शहर के सेक्टर-4 के रहने वाले छह लोग उत्तराखंड घूमने गए थे।
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बैंक प्रबंधक सहित पांच लोग उत्तराखंड में हुई लैंडस्लाइड का शिकार हो गए। बता दें कि शहर के सेक्टर-4 के रहने वाले छह लोग उत्तराखंड घूमने गए थे।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के पास गांव मोहन चट्टी में मूसलाधार बारिश से हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से परिवार के सभी सदस्य बह गए। ये सभी एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। इस हादसे में बैंक प्रबंधक कमल वर्मा, पत्नी निशा, भतीजा निशांत, बेटा निर्मित और पानीपत के इसराना गांव निवासी साला मोंटी की मौत हो गई। हादसे में कमल वर्मा की बेटी कृतिका ही केवल जिंदा बची है।
छुट्टी के चलते पहाड़ों में पहुंचा था परिवार
बताया जा रहा है कि कमल वर्मा रविवार की छुट्टी के चलते परिवार और साले मोंटी तथा भतीजे निशांत के साथ पहाड़ों की सैर पर निकले थे। वह यहां मोहन चट्टी में बने रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। उस दिन वहां जमकर बारिश हुई थी और लैंडस्लाइड होने की वजह से रिजॉर्ट पानी और मलबे के साथ बह गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)