Edited By Isha, Updated: 15 Aug, 2019 01:23 PM

जिले से रूठे इंद्रदेव ने बुधवार को अपनी कृपा बरसा ही दी। जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से हुई 48.8 एम.एम. बरसा ने शहर को पानी-पानी कर दिया। बारिश में निगम की बड़ी लापरवाही सामने
रोहतक (मैनपाल): जिले से रूठे इंद्रदेव ने बुधवार को अपनी कृपा बरसा ही दी। जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से हुई 48.8 एम.एम. बरसा ने शहर को पानी-पानी कर दिया। बारिश में निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई। सीवरेज के खुले ढक्कनों के चलते 2 बाइक सवारों की जान बाल-बाल बची। आधी बाइक सीवरेज में जा चुकी थी, कि अन्य राहगीरों की मदद से उन्हें बचाया गया। पोस्ट अॅाफिस ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसमें बुलेट सवार अचानक सीवरेज के खुले ढक्कन में गिर गया, यह तस्वीर सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर भी वायरल हुई है, जो निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा करती है।
खैर, इस हादसे की वजह से किसी प्रकार से व्यक्तियों के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून के फिर से सक्रिय होने से जुलाई के आखिरी सप्ताह में प्रदेशभर में अ४छी बारिश हो सकती है। वहीं, झमाझम बारिश ने एक ओर जहां गर्मी से पूर्ण राहत दी, वहीं पर शहर में निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बुधवार को हुई अब तक सबसे अधिक 48.8 बारिश में शहर के हर ओर पानी ही पानी नजर आया। शहर के सुखपुरा चौक, गोहाना अड्डा व ओल्ड सिटी के हनचले इलाकों में जलजमाव ने नगर निगम के जलनिकासी व्यवस्था की हकीकत बयां कर दी।