Edited By Manisha rana, Updated: 20 Mar, 2023 02:54 PM

कुरुक्षेत्र जिले में जेल से तीन बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया है जिससे जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बंदी चोरी के...
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में जेल से तीन बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया है जिससे जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बंदी चोरी के मामले में जेल में बंद थे और तीनों ही शाहाबाद के रहने वाले है।
तीनों बंदियों की पहचान रवि कॉलोनी शाहाबाद वासी 20 वर्षीय सबर अली, माजरी मोहल्ला शाहाबाद वासी 26 वर्षीय रोहित पाल व माजरी शाहाबाद वासी 24 वर्षीय रजत कुमार के रुप में हुई है। वह रविवार देर शाम को भी जेल में ही थे, लेकिन देर रात ब्लॉक नंबर तीन की गिनती की गई तो वह गायब मिले। आनन-फानन में पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी। उधर जेल उपाधीक्षक शिवेंद्र पाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)