Edited By Manisha rana, Updated: 21 May, 2023 01:28 PM

हरियाणा के हिसार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां गैस चढ़ने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति को लोगों ने समय रहते बचा लिया।
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा के हिसार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां गैस चढ़ने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति को लोगों ने समय रहते बचा लिया। यह हादसा कुएं की सफाई करने के दौरान हुआ। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी और अजार नगर थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
बताया जा रहा है कि कुंए की सफाई के लिए जयपाल, नरेंद्र, सुरेश और विक्रम पहुंचे थे। सबसे पहले कुंए में जयपाल उतरा। जब वह ऊपर नहीं आया तो उसे देखने के लिए नरेंद्र कुंए में गया। दोनों के ऊपर न आने पर सुरेश भी कुंए में चला गया। जबकि ऊपर खड़ा विक्रम भी कुंए में उतरा, परंतु सीढ़ियों पर ही उसकी तबीयत खराब होने पर वह बाहर आ गया। विक्रम ने शोर मचाया। आस पड़ोस के किसान कुंए पर पहुंचे।
तीनों मृतक थे विवाहत
वहीं इसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई। गांव के सरपंच राजेश ने बताया कि रस्सों की सहायता से दो को निकाला गया। परंतु तीसरे की बॉडी कुंए में पानी होने के कारण निकालने में दिक्कत आने लगी। इसके बाद प्रशासन की बचाव टीम ने उसने बाहर निकाला। तीनों युवक विवाहित थे और उनके छोटे बच्चे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)