Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2023 10:53 AM

शहर में देर रात खाना खाने के बाद बालन्द गांव के एक परिवार के 9 सदस्यों की हालत बिगड़ गई। परिवार को किसा तरह आनन-फानन में अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां 3 मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया वहीं 2 बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार
रोहतक(दीपक): रोहतक जिले के बालंद गांव में खाना खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई उसके बाद 6 लोगों को पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की शाम को दो भाइयों के परिवार ने मिलकर खाना खाया था जिसमें 9 सदस्य थे 16 अगस्त की सुबह परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर तीन बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के बालंद गांव के राजेश और राकेश दो भाई हैं और दोनों का परिवार एक साथ रहता है राजेश की चार बेटियां हैं जबकि राकेश का एक बेटा है। दोनों भाई खेती-बाड़ी का काम करते हैं और कई सालों से इकट्ठे रहते हैं ।ष 15 अगस्त की शाम को परिवार के 9 सदस्यों ने मिलकर एक साथ खाना खाया था सुबह परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी इसके बाद सभी को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया जहां पर तीन बच्चियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस सारे मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है फ़िलहाल जिन बच्चियों की मौत हुई है उनका पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा इसके बाद उस खाने की भी जांच की जाएगी जो सारे परिवार ने मिलकर खाया था। पुलिस को आशंका है की खाने में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर कोई ऐसा जीव जो जहरीला होता है वह खाने में गिर गया होगा। बहरहाल पुलिस इस सारे मामले में जांच कर रही है।