Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2023 04:59 PM

गोहाना में दो दिन पहले मुगलपुरा के पास बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विवेक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में दो दिन पहले मुगलपुरा के पास बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विवेक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपी आर्यन, मयूर व अनिकित को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक गोहाना के खटीक बस्ती के रहने वाले है। आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनके बाकि साथियों को भी पकड़ा जा सके।

मामले की जांच कर रहे एसीपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक विवेक व पकड़े गए आरोपी आर्यन की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर आपसी समझौता भी हो गया, लेकिन आर्यन अपने मन में बदले की भावना से रंजिश पाले हुए था। इसी रंजिश के चलते आर्यन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो दिन पहले रात को मुगलपुरा के पास इसकी बर्फ तोड़ने वाले सूए से वार कर हत्या कर दी। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है, कल सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि मृतक विवेक के पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। तभी से विवेक व उसका भाई गोहाना में अपने मामा के यहां रहकर अपनी पढ़ाई करते आ रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)