Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2025 11:43 AM

रेवाड़ी जिले के गांव नैनसुखपुरा में देर रात हुए जमीनी विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। 18–20 हमलावरों ने एक घर पर धावा बोलते हुए लाठियों से हमला कर 53 वर्षीय महेश कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव नैनसुखपुरा में देर रात हुए जमीनी विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। 18–20 हमलावरों ने एक घर पर धावा बोलते हुए लाठियों से हमला कर 53 वर्षीय महेश कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक महेश कुमार गांव के रहने वाले थे और पेशे से एलआईसी एजेंट थे। परिजनों के अनुसार यह विवाद पिछले एक साल से चला आ रहा था और कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इससे पहले भी इसी विवाद को लेकर वारदात हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि रात को हमलावर घर में घुसे और महेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हत्या के बाद हमलावरों ने उनके पैर पकड़कर शव को बाहर तक घसीटा। हमले में परिवार के तीन अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए।
वहीं थाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला जमीन विवाद का ही प्रतीत होता है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)