रेल यात्री ध्यान दें: वंदे भारत समेत 22 ट्रेनें तीन जुलाई तक रहेगी रद्द, 18 ट्रेनों के बदले गए रुट

Edited By Isha, Updated: 27 Jun, 2024 07:14 PM

22 trains including vande bharat will be canceled till july 3

रुड़की-देवबंद खंड में विकास कार्य के लिए 27 जून से 3 जुलाई तक ब्लॉक लिए जाने के चलते दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कईं ट्रेनों के रुट बदले गए है। इसलिए रेल यात्री इस दौरान किसी भी यात्रा पर जाने से

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  रुड़की-देवबंद खंड में विकास कार्य के लिए 27 जून से 3 जुलाई तक ब्लॉक लिए जाने के चलते दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कईं ट्रेनों के रुट बदले गए है। इसलिए रेल यात्री इस दौरान किसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपनी ट्रेन को चेक कर लें। रद्द की गई और डाइवर्ट की गई ट्रेनों में चंडीगढ़ से चलने और गुजरने वाली कईं ट्रेनें भी शामिल है। ब्लॉक की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 18 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। 16 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा, जबकि आठ ट्रेनें बीच से ही वापस होंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 22458 देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 22457 आनंद विहार-देहरादून वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 04374 देहरादून-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 04373 सहारनपुर-देहरादून 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 04301 मुरादाबाद-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 04302 सहारनपुर-मुरादाबाद 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 14304 हरिद्वार-दिल्ली 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 14303 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश 30 जून से दो जुलाई तक
  • 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक जुलाई से तीन जुलाई तक
  • 14310 योग नगरी ऋषिकेश-लमनर दो व तीन जुलाई
  • 14309 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश तीन व चार जुलाई
  • 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जून तक तीन जुलाई तक
  • 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी 28 जून से तीन जुलाई तक
  • 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक जुलाई
  • 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार 30 जून
  • 14815 गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 27 जून से तीन जुलाई तक
  • 14816 ऋषिकेश-गंगानगर 27 जून तीन जुलाई तक
  • 22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक जुलाई
  • 22659 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश 28 जून


ये ट्रेनें चलेंगी लेट

  • 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा 27 से 30 जून तक एक घंटे 20 मिनट लेट चलेंगी।
  • 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल 27, 29, 30 जून को 45 मिनट मिनट चलाया जाएगा।
  • 14718 हरिद्वार-बीकानेर 27, 29 जून को 75 मिनट लेट चलेंगी।
  • 04212 चंडीगढ़-बनारस तीस जून को 120 मिनट
  • 14717 बीकानेर-हरिद्वार 28 जून को 75 व एक जुलाई को तीस मिनट
  • 14616 अमृतसर-लालकुआं 29 जून को 60 मिनट
  • 14618 अमृतसर-बनमंखी दो व तीन जुलाई को 45 मिनट
  • 19565 ओखा-देहरादून 28 जून को 45 मिनट
  • 12911 वलसाड-हरिद्वार दो जुलाई को 45 मिनट
  • 12358 अमृतसर-कोलकाता एक जुलाई को 15 मिनट
  • 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा तीस जून को 30 मिनट
  • 14317 लोकमान्य-ऋषिकेश 29 जून को 45 मिनट


ये ट्रेनें आधे रास्ते से होंगी वापस

  • 12018-17 शताब्दी एक्सप्रेस एक से तीन जून तक सहारनपुर से संचालित
  • 04502-01 हरिद्वार-ऊना-हरिद्वार 26 जून से तीन जुलाई तक अंबाला से संचालित
  • 12171-72 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक 27 जून से दो जुलाई तक मेरठ से संचालित होगी
  • 22918 हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस 27 जून को मेरठ से संचालित


इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ दो जुलाई तक मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ 28 जून मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर 30 जून से दो जुलाई मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 14673 जयनगगर-अमृतसर एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 14649 जयनगर 30 जून व दो जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 15903 दरभंगा-चंडीगढ़ एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 04624 श्रीवैष्णोदेवी-बनारस 30 जून को सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
  • 12326 गुरमुखी एक्सप्रेस 29 जून को सहारनपर-मेरठ-मुरादाबाद
  • 12358 अमृतसर-कोलकाला एक्सप्रेस 27 जून सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
  • 15015 अमृतसर-लालकुआं तीन जुलाई सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
  • 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक जुलाई मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 04529 बनारस-भठिंडा 29 जून को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 04679 गुवाहाटी-श्री वैष्णो देवी एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ तीस जून को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
  • 12357 कोलकाता-अमृतसर दो जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!