Edited By Manisha rana, Updated: 09 Apr, 2023 11:12 AM

पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव डुमियाना में शराब ठेके में दो युवकों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि शराब की बोतल उधार न मिलने पर युवकों ...
पानीपत : पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के गांव डुमियाना में शराब ठेके में दो युवकों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि शराब की बोतल उधार न मिलने पर युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान भी हो गई है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नरेंद्र ने बिना रुपए के बोतल देने से किया था मना
पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि वह गांव डुमियाना जिला पानीपत का रहने वाला है। वह सेल्समैन नरेश निवासी कुराड़, जिला कैथल के साथ ठेके पर मौजूद था। रात को दो युवक ठेके पर आए। जिन्होंने शराब की बोतल मांगी। जिस पर नरेंद्र ने 750 रुपए देने की बात कही। जिस पर युवक कहने लगे कि उनके पास पैसे नहीं हैं, वे सुबह दे देंगे। नरेंद्र ने बिना रुपए के बोतल देने से मना कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से बाइक पर सवार होकर चले गए।
दुकान में रखा सामान व नकदी जलकर राख
वहीं दोनों आरोपी फिर से बाइक पर आए और एक लड़के ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल की बोतल से लोहे के जाल में से अंदर हाथ डालकर छिड़क दिया। दूसरे लड़के ने ठेकेदार और सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हाथ में माचिस की तीली जलाकर ठेके के अंदर आग लगा दी। सेल्समैन नरेश ने बड़ी मुश्किल से गेट खोलकर अपनी जान बचाई। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए। दुकान में रखा फ्रीज, कुर्सी, चारपाई व गल्ला में रखे 6200 रुपए कैश समेत अन्य सामान जल गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)