25 किलो गांजे सहित एनसीबी के हत्थे चढ़े 2 महिलाएं और पुरुष
Edited By Vivek Rai, Updated: 09 May, 2022 08:02 PM

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल है। टीम को इनके कब्जे से 25 किलो से अधिक गांजे की एक खेप भी बरामद हुई है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल है। टीम को इनके कब्जे से 25 किलो से अधिक गांजे की एक खेप भी बरामद हुई है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अदालत से तीनों आरोपियों का रिमांड लेकर नशे के इस नेटवर्क को जड़ तक खंगालने की तैयारी में है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर दो रेडिंग टीमों का गठन किया गया। छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने दो मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में आरोपी तरुण कुमार व बीरो देवी को काबू किया गया, जिनके कब्जे से 22 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में महिला विमला देवी को 3 किलो 100 ग्राम गांजे सहित काबू किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के नेटवर्क को जड़ तक खंगाला जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग गांजे की सप्लाई कहां-कहां सप्लाई करते थे। इनके अलावा इस काम में और कितने लोग शामिल हैं। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि जिले में चल रहे नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड कौन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

रोडरेज- गाड़ी हुई टच तो मारपीट कर युवक पर तान दी रिवाल्वर, 2 गिरफ्तार

करनाल में रोडवेज बस ने 2 को कुचला, आरोपी चालक फरार, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

पानीपत में भाजपा नेता सहित 3 लोगों के ठिकानों पर ED की दबिश, 2 करोड़ रुपये और सोना-चांदी बरामद

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिकारा सहित 2 पर केस, दवा फैक्ट्री पर आयुष विभाग की रेड

खाटू श्याम दर्शन को निकले दोस्तों के साथ हुआ भयानक हादसा, 2 की मौके पर मौत...

नपा कार्यकारी अधिकारी सहित सेल्समैन को ACB ने किया गिरफ्तार

स्कूल प्राचार्य पर डंडों से हमला, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

जुलाना में RTO की बड़ी कार्रवाई, बिना कागजात चल रही 2 स्कूल बसें इंपाउंड

पलवल में नशे की खेप सहित तस्कर गिरफ्तार, न्यू ईयर के लिए जा रही थी गोवा

नीरज चोपड़ा देंगे रिसेप्शन पार्टी, 25 दिसंबर को करनाल में होगी आयोजित, ये VIP गेस्ट होंगे शामिल