हरियाणा के भ्रष्ट पटवारियों की सूची में पलवल के 17 पटवारी शामिल, मचा हड़कंप

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2025 04:59 PM

17 patwaris of palwal included in the list of corrupt patwaris of haryana

हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 370 भ्रष्ट पटवारी की सूची जारी की है, जिसमें पलवल जिले के 17 पटवारी शामिल हैं।

पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 370 भ्रष्ट पटवारी की सूची जारी की है, जिसमें पलवल जिले के 17 पटवारी शामिल हैं। राजस्व विभाग के मुख्य सचिव ने पलवल के डीसी को इन पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद पलवल के पटवारियों में हड़कंप मच गया है और पटवार घर में ताले लगे दिखाई दिए और जनता परेशान रही।

जांच में सामने आया है कि जमीन से संबंधित विभिन्न कार्यों, खाते की तक्सीम, पैमाइश, इंतकाल रिकॉर्ड, नक्शा बनाने के नाम पर आम लोगों से पटवारी अवैध वसूली करते थे। इतना ही नहीं पटवारी के साथ 15 निजी व्यक्ति भी दलाल के रूप में कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार ये पटवारी लोगों के काम में जान बूझकर बाधा डालते थे और बार-बार एतराज लगाकर लोगों को परेशान करते थे, जिससे लोग मजबूरन उन्हें रिश्वत देते थे। इन पटवारियों में फिरोजपुर राजपूत के लतीश कुमार, हथीन के कुलदीप, बहीन- कोर्ट के हुकुम, उटावड़ गाँव के आरिफ, मानपुर, अन्धोप, अली ब्राह्मण के वीरपाल, रूपडाका, मढ़नाका, छायंशा के  वसीम, घुड़ावली, बिघावली के शाहिद व रनसीका, मलाई के मदन कुमार और कोंडल, भंगूरी के सहीराम पटवारी शामिल हैं। 

राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इन भ्रष्ट पटवारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और निर्धारित समय पर रिपोर्ट पेश करें। पलवल, असावटा व  रहराना में तैनात रविंद्र, गाँव दूधोला, अमरू,सिकंदरपुर, सोल्ड-भोल्डा, राजुपुर- खादर आदि गांव में तैनात सतीश, पृथला, तातारपुर, जैन्दापुर, छपरौला, हरफली में तैनात जगविंदर,  गाँव धतीर में तैनात नवीन, गाँव बागपुर, शेखपुर नगरिया झुपा, सुनहरी का नगला में तैनात नानक, गाँव चाँदहट, अतवा, काशीपुर में तैनात जितेंद्र,  होडल शहर में तैनात प्रवेश कुमार, गाँव सोहंद, गोढोता  में तैनात ओमपाल के विरुद्ध कार्रवाई कर करने के आदेश हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!