सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला करने वालों की हुई पहचान, गाड़ी बरामद

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jul, 2025 08:45 PM

those who attacked singer fazilpuria have been identified

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने गाड़ी को बिलासपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे से मिले गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस को गाड़ी मालिक की पहचान सोनीपत के रहने वाले सुशील के रूप में हुई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने गाड़ी को बिलासपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे से मिले गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस को गाड़ी मालिक की पहचान सोनीपत के रहने वाले सुशील के रूप में हुई।


पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, जब पुलिस सुशील तक पहुंची तो उसने बताया कि यह गाड़ी उसने सोनीपत के दीपालपुर स्थित रोमियो कार रेंटल सर्विस को दी हुई है। इस पर पुलिस ने रोमियो कार रेंटल से पूछताछ की तो सामने आया कि इस गाड़ी को सोनीपत के रहने वाले गौतम नामक व्यक्ति ने 11 जुलाई को रेंट पर ली थी। इस गाड़ी को रेंट पर लेने के लिए गौतम ने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिया था। इसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर की जांच में यह भी सामने आया कि गौतम का लाइसेंस अभी छह महीने पहले ही बना था। ऐसे में इन दस्तावेजों से पुलिस को एक आरोपी की फोटो भी मिल गई है।


गाड़ी को जीपीएस के जरिए किया ट्रैक:
हमलावरों की गाड़ी को पुलिस ने जीपीएस के जरिए ट्रैक किया है। ऐसे में पुलिस जीपीएस के जरिए ही उन स्थानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जहां गाड़ी की मूवमेंट रुकी हुई थी। ऐसे स्थानों पर भी पुलिस दबिश दे रही है। यही नहीं कल रात तक पुलिस मामले में गोली चलने का कोई साक्ष्य न मिलने का दावा कर रही थी आज पुलिस ने एक गोली का निशान मिलने की बात कही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने पर मिली सिक्योरिटी:
आपको बता दें कि पिछले दिनों सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी। इस बारे में जब राहुल फाजिलपुरिया ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने राहुल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया, लेकिन तीन महीने पहले पुलिस ने राहुल को दी गई पुलिस सुरक्षा को विड्रा कर दिया था। ऐसे में अब यह हमला होने के बाद एक बार फिर पुलिस हरकत में आ गई है।


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित:
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी क्राइम राजेश कुमार ने पांच टीमों का गठन किया है। यह टीमें गुडग़ांव, सोनीपत ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य संभावित क्षेत्रों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस ने मामले में वारदात स्थल से लेकर बिलासपुर तक के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अब तक 100 से भी ज्यादा कैमरों की फुटेज को खंगाल चुकी है। चूंकि आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी सीएनजी थी तो पुलिस ने सोनीपत से लेकर गुडग़ांव व आसपास के जिलों व राज्यों के सीएनजी पंप की फुटेज भी निकलवानी शुरू कर दी है।


लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मामले को नकारा:
उधर, गुडग़ांव पुलिस ने मामले के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला है जिससे यह मामला किसी गैंग से जुड़ा हो।


अपने गांव जाने के दौरान सिंगर किया हमला:
यहां बतादें कि सोमवार देर शाम को वाटिका चौक से गांव फाजिलपुर जाते वक्त सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर एक कार में सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। आरोपियों से बचने के लिए राहुल फाजिलपुरिया ने मौके से अपनी गाड़ी भगा ली। वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का सुराग तो पुलिस के हाथ लग गया है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!