बिल्डर ने बायर्स के साथ खुद को बताया 3सी का पीड़ित, लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Feb, 2025 02:56 PM

oris builder calls himself a victim of 3c along with buyers alleges fraud

ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद में नया मोड़ आ गया है। गुरुग्राम स्थित ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (ओरिस) ने 3सी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को भी इस घोटाले का शिकार बताया है।

गुड़गांव ब्यूरो : ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद में नया मोड़ आ गया है। गुरुग्राम स्थित ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (ओरिस) ने 3सी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को भी इस घोटाले का शिकार बताया है। कंपनी का कहना है कि उसने इस प्रोजेक्ट के लिए 3सी ग्रुप के साथ एक समझौता किया था, लेकिन 3सी ने न केवल बायर्स को बल्कि ओरिस को भी धोखा दिया। ओरिस का कहना है कि वह ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट की जमीन का असली मालिक है और 3सी ग्रुप ने खुद को एक प्रतिष्ठित बिल्डर बताकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा किया था। समझौते के तहत 3सी को निर्माण कार्य अपने खर्चे पर करना था और बदले में उसे परियोजना में हिस्सा मिलना था। लेकिन 3सी ने हजारों खरीदारों से करोड़ों रुपये वसूले और उन्हें दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया।

 

जब 3सी ग्रुप ने प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया, तब ओरिस ने कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर एनसीएलटी से प्रोजेक्ट को दोबारा हासिल किया, ताकि बायर्स को उनके फ्लैट मिल सकें। ओरिस का कहना है कि उसने न केवल इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया, बल्कि ईडीसी/आईडीसी का भुगतान कर लाइसेंस भी रिन्यू करवाया। अब तक ओरिस ने 512 फ्लैट पूरे कर उनके ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के साथ बायर्स को सौंप दिए हैं। कोर्ट ने भी माना है कि ओरिस, 3सी ग्रुप की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है और इसी आधार पर 3सी के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।

 

ओरिस ने बायर्स का साथ देने की बात कही...

ओरिस का कहना है कि कुछ लोग, जो 3सी  ग्रुप से जुड़े हुए हैं, झूठी अफवाहें फैलाकर ओरिस की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग खुद को 3सी  ग्रुप का बायर्स बताकर ओरिस के खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं, जबकि असली गुनहगार 3सी ग्रुप है। ओरिस का कहना है कि उसने बायर्स के लिए हरसंभव मदद की है और 3सी ग्रुप द्वारा ठगे गए बायर्स को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है।

 

हम भी बायर्स की तरह पीड़ित हैं : ओरिस

ओरिस ने स्पष्ट किया कि वह भी 3सी ग्रुप की ठगी का शिकार हुआ है और कानूनी, नैतिक और व्यावसायिक रूप से इस विवाद में उतना ही पीड़ित है, जितना कि कोई अन्य खरीदार। ओरिस का कहना है कि कुछ मीडिया हाउस बिना तथ्यों की जांच किए हुए कंपनी को निशाना बना रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि 3सी ग्रुप ने प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया और खरीदारों के पैसे हड़प लिए। ओरिस का कहना है कि मीडिया को असली गुनहगार को बेनकाब करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!