खेलो इंडिया यूथ गेम्स : गुरुग्राम के अर्जुन ने लगाई मेडल की हैट्रिक

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 08 May, 2025 07:41 PM

arjun from gurugram scored a hat trick of medals

7वें खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने एक गोल्ड, दो सिल्वर मेडल समेत कुल तीन मेडल जीतकर प्रदेश और जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

गुडगांव, (ब्यूरो): 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के अर्जुन सिंह ने एक गोल्ड, दो सिल्वर मेडल समेत कुल तीन मेडल जीतकर प्रदेश और जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। खेलो इंडिया गेम में हरियाणा की तैराकी टीम के कोच रविंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के गया में किया जा रहा है।

 

जहां हरियाणा की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूग्राम के अर्जुन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल हासिल किए। अर्जुन ने तैराकी की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड मेडल जीता। वहीं 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बैकस्टोक में भी अलग-अलग दो सिल्वर मेडल जीते। कोच रविंद्र सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की टीम में  कुल 9 खिलाड़ी शामिल है। हरियाणा को अभी ओर पदक मिलने की उम्मीद है। वहीं अर्जुन ने इस उपलब्धि का श्रेय कोच को दिया है। जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में उन्होने ये सफलता हासिल की है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!