Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Aug, 2024 04:58 PM
पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के मामले में सोहना-तावड़ू विधानसभा पिछड़ा हुआ है। कायदे से इस क्षेत्र में अपनी एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज होना चाहिए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के मामले में सोहना-तावड़ू विधानसभा पिछड़ा हुआ है। कायदे से इस क्षेत्र में अपनी एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कालेज होना चाहिए। हालत यह हैं कि यहां उच्च शिक्षा के लिए गुरुग्राम या अन्य शहरों में बच्चों को जाना पड़ता है। जनता के समर्थन से वे विधानसभा पहुंचकर इन दोनों विषयों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगे। यह बात उन्होंने सोहना-तावड़ू विधानसभा में अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान कही। लोगों ने उन्हें बताया कि अच्छी चिकित्सा सुविधा का यहां हमेशा अभाव रहा है।
नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में बहुत सी समस्याओं को महसूस किया है। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा विषय पर गंभीरता से मंथन, चिंतन भी किया है। पूर्व सूचना आयुक्त ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद यही है कि सोहना-तावड़ू की जनता को उसके वह हक मिलें, जिनसे उन्हें वंचित रखा गया है। वह सब सुविधाएं मिलें, जो नेताओं के सिर्फ भाषणों का हिस्सा रही हैं, धरातल पर नहीं उतर पाईं। नरेंद्र सिंह यादव ने युवाओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि उनके हिस्से की सुविधाएं, उनके हिस्से का काम उन्हें जरूर दिए जाएंगे। चुनाव में उन्हें युवाओं का साथ जरूर चाहिए। वोट के साथ उन्हे चुनाव में अन्य कार्यों के लिए युवाओं की जरूरत है।
उनके इस कथन से अनेक युवाओं ने तन-मन-धन से उनका साथ देने का वायदा किया। नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अपने क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। जनप्रतिनिधि के रूप में वे हमेशा जनता की सेवा में खड़े मिलेंगे। सभी के सहयोग से सोहना-तावड़ू क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।