Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Mar, 2023 07:38 PM

बादशाहपुर निवासी जगजीत यादव ने उनका राजीव चौक पर भव्य स्वागत किया तो वही फाजिलपुर में जयवीर यादव ने स्मृति चिन्ह, फूलमालाओं से उनका स्वागत करते पुष्पवर्षा की।
गुड़गांव ब्यूरो : वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा नेपाल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगता में गुरुग्राम के नूरपुर निवासी मास्टर संजीव यादव ने भारत के लिए गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर देश और अपने गाँव का नाम रोशन कर दिखाया। भारत लौटने पर गुरुग्राम के राजीव चौक से लेकर उनके गाँव नूरपुर के बिच में जगह जगह लोग उनके स्वागत में खड़े रहे, उनकी फ्लाईट लेट होने की वजह से घंटो तक स्वागत करने वाले ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उनकी प्रतीक्षा में खड़े रहे।
बादशाहपुर निवासी जगजीत यादव ने उनका राजीव चौक पर भव्य स्वागत किया तो वही फाजिलपुर में जयवीर यादव ने स्मृति चिन्ह, फूलमालाओं से उनका स्वागत करते पुष्पवर्षा की। जयवीर यादव एवं जगजीत यादव ने कहा कि मास्टर संजीव यादव ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। वही मास्टर संजीव यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हें विदेश से लौटने पर जो प्यार और सम्मान मिला है उसे वह कभी भूल नही पायेगें, इसी प्यार को और ध्यान में रखते हुए वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी कर रहे है, जहां पर भी वह गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का कार्य करेगें। वही राजीव चौक पर जगजीत यादव बादशाहपुर ने भी मास्टर संजीव यादव का भव्य स्वागत किया।