Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Apr, 2025 08:29 PM

नूंह जिले में अपराध शाखा तावडू की पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गो-तस्करों के पैर में गोली लगी, जिन्हें तत्काल नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले में अपराध शाखा तावडू की पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गो-तस्करों के पैर में गोली लगी, जिन्हें तत्काल नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तस्करों की पहचान सलीम (35) निवासी गांव पचगांव और साजिद (24) निवासी गांव नांगल मुबारकपुर थाना नगीना के तौर पर हुई है। दोनों को तस्कर करते थे गो तस्करी।
पुलिस ने गो-तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद किया। बरामद सामान में दो देसी कट्टे, एक जिंदा कारतूस, चार खाली कारतूस, एक मिस कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा एक चाकू, एक कुल्हाड़ी, तीन गायें और एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
मुठभेड़ तावडू के सीलखो पहाड़ के पास स्थित एक बंद धर्मकांटा पर हुई। गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर किया था। जिसमें अपराध शाखा तावडू ने जवाबी कारवाही में गौ तस्करों के पैर में मारी गोली।
29 को भी हुई थी मुठभेड़
नूंह में इससे पहले 18 मार्च और 29 मार्च को भी मुठभेड़ हो चुकी है। 18 मार्च को हुई मुठभेड़ में सीआईए तावडू की टीम ने पांच गोवंश को पकड़ा था। वहीं 3 आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। वहीं 29 मार्च को नूंह सीआईए की टीम के साथ तस्करों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 14 गोवंश बरामद किए थी।