Edited By kamal, Updated: 10 May, 2019 09:53 AM

बादशाहपुर में ममता स्वीट्स पर बंदूक के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने इस लूटपाट...
बादशाहपुर: बादशाहपुर में ममता स्वीट्स पर बंदूक के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार भारी भीड़ के बीच बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया। बुधवार की रात करीब 10:45 की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात में मौके पर पहुंची जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी कैमरे खराब बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। साइबर सिटी गुरुग्राम में लुटेरो के हौंसले बुलंद है और पुलिस पस्त है, क्योंकि बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतराते। बादशाहपुर कस्बे में दो हथियारबंद बदमाशों ने नेशनल हाइवे सोहना रोड स्थित न्यू ममता स्वीट्स शॉप को निशाना बनाया और लूटपाट कर बड़ी आसानी से फरार हो गए। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस जगह ये वारदात हुई उस जगह से मात्र 50 कदमों की दूरी पर बादशाहपुर पुलिस थाना है।
बावजूद इसके पुलिस हाथ मलती रह गयी। दरअसल बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे बादशाहपुर कस्बे में मशहूर न्यू ममता स्वीट्स शॉप पर दो अज्ञात बदमाश हथियार लहराते हुए आये और आते ही काउंटर पर बैठे शॉप मालिक को हथियार दिखाकर कैश काउंटर से करीब एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बदमाशों के हाथों में हथियार थे और उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश एक सफेद रंग की स्कूटी से आये जिसकी नंबर प्लेट से नंबर गायब थे।
शॉप ओनर की मानें तो वारदात वाली जगह से मात्र 50 कदम की दूरी पर ही पुलिस थाना है, लेकिन पुलिस को 50 कदम चलने में भी 20 मिनट का समय लग गया। जिस स्वीट्स शॉप में ये वारदात हुई वहां आसपास पूरा बाजार है और भीड़भाड़ वाला इलाका है। वारदात के वक्त शॉप के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए थे।