अल्मा चोपड़ा गोल्डन अचीवर इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 27 May, 2025 07:19 PM

alma chopra honoured with golden achiever international award

अल्मा चोपड़ा को दुबई में सशक्तिकरण और समावेश के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रभाव के लिए गोल्डन अचीवर इंटरनेशनल अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।

गुड़गांव ब्यूरो : अल्मा चोपड़ा को दुबई में सशक्तिकरण और समावेश के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रभाव के लिए गोल्डन अचीवर इंटरनेशनल अवार्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी नई शुरू की गई पहल अल्मावेकनिंग फाउंडेशन के लिए मिला-जो दिव्यांग समुदाय से जुड़ी धारणाओं और वास्तविकताओं को बदलने के लिए समर्पित एक साहसिक और कल्याणकारी उद्यम है।

 

अल्मा को भारत-यूएई प्रोग्रेसिव समिट 2025 में एक पैनलिस्ट के रूप में भी आमंत्रित किया गया था, जहाँ उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के लिए समावेश, नेतृत्व और सीमा पार सहयोग पर बात की थी।

 

और ये भी पढ़े

     

    अल्मावेकनिंग फाउंडेशन केवल एक आंदोलन या अभियान नहीं है। यह निम्न के लिए प्रतिबद्धता रखता है:

    दिव्यांग समुदाय के बारे में जागरूकता बढ़ाना।

    उनके भावनात्मक, चिकित्सीय, सामाजिक और चिकित्सीय विकास का समर्थन और पोषण करना।

    समावेशिता की वकालत करना और पुरानी, हानिकारक धारणाओं को खत्म करना।

    अधिक दयालु और समझदार समाज बनाना।

    यह पुरस्कार अल्मा के अटूट मिशन का प्रमाण है: एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना जहां हर योग्यता को मान्यता, सम्मान और उत्सव मिले।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Punjab Kings

      Royal Challengers Bengaluru

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!