डेंटल डॉ.अजय आर्यन की जीवन यात्रा पर आधारित है फिल्म Ajay Wardhan

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 07 Sep, 2022 05:10 PM

ajay wardhan is based on the life journey of dental dr ajay aryan

फिल्म की डायरेक्टर और अजय आर्यन की पत्नी Dr. PRAGATI AGARWAL ने बताया कि यह फिल्म डॉ.अजय आर्यन की जीवन यात्रा पर आधारित

गुडगांव ब्यूरो: बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं.एक्शन से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी से लेकर सामाजिक मुद्दों तक बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनती हैं. इनमे में कुछ मशहूर लोगों की जीवनी के ऊपर भी फिल्में बनी हैं. ऐसी ही एक और फिल्म Ajay Wardhan 4 नवंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

 

आपको बता दें कि यह फिल्म भारत के मशहूर डेंटल डॉक्टर अजय आर्यन की जीवनी पर आधारित है. मीडिया से बातचीत में फिल्म की डायरेक्टर और अजय आर्यन की पत्नी Dr. PRAGATI AGARWAL ने बताया कि यह फिल्म डॉ.अजय आर्यन की जीवन यात्रा पर आधारित है. क्योंकि यह फिल्म उनके पति की जीवनी पर आधारित है इसलिए पूरी टीम का अंतिम निर्णय यही रहा कि इस फिल्म का डायरेक्शन उन्हीं के द्वारा ही किया जाए.

 

 

Pre Production में जुटाई गई सिनेमा रिसर्च और टेक्निकल जानकारियां

मीडिया से बातचीत में डॉक्टर प्रगति अग्रवाल ने बताया कि फिल्म बनाने से पहले उन्होंने पूरी टीम के साथ काफी रिसर्च किया. सिनेमा निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियों को लेकर फिल्म अजय वर्धन की नींव रखी गई.

 

Bigg Boss सेलिब्रिटी Romil Chaudhary ने निभाया डॉ.अजय आर्यन का किरदार

फिल्म की मुख्य भूमिका में बिग बॉस 12 के मशहूर चेहरे Romil Chaudhary दिखाई देंगे. फिल्म की डायरेक्टर प्रगति अग्रवाल ने कहा कि रोमिल की दमदार एक्टिंग ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए. उनके अलावा प्रिया शर्मा, अभिमन्यु आर्यन, योगेश, रामपाल यादव ,डिंपल शर्मा जैसे सभी कलाकारों ने फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

 

 

इस फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध एकलव्य एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने इस फिल्म का सुपरविज़न डायरेक्शन किया है. प्रगति अग्रवाल ने डायरेक्टर दुष्यंत को धन्यवाद देते हुए कहा कि बॉलीवुड में उनका लंबा अनुभव हमारी इस फिल्म के लिए वरदान साबित हुआ है. फिल्म का म्यूजिक प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर मोंटी शर्मा द्वारा दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन दुष्यंत कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है.

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Delhi Capitals

    Rajasthan Royals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!