Edited By Isha, Updated: 18 Sep, 2019 10:50 AM

गांव गहलब में दिनदहाड़े एक युवक की ईंट मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारों ने मृतक की लाश को गौशाला रोड के निकट बबूल के पेड़ों के पास स्थित भूसा रखने के बोंगे के बीच डाल दिया था। लाश जिस स्थान........
हथीन (ब्यूरो): गांव गहलब में दिनदहाड़े एक युवक की ईंट मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारों ने मृतक की लाश को गौशाला रोड के निकट बबूल के पेड़ों के पास स्थित भूसा रखने के बोंगे के बीच डाल दिया था। लाश जिस स्थान पर मिली है, संभवत: इसी स्थान पर ही युवक की हत्या की गई। उसी स्थान पर मारी गई ईंटे भी पड़ी मिली हैं। ग्रामीणों ने बताया मृतक रामजीत जो कि अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता था, चिनाई मिस्त्री का काम करता था।
कुछ ग्रामीण दोपहर को खेतों पर मजदूरी का काम करके निकल रहे थे। उन्हें मौके पर रामजीत की लाश पड़ी मिली। ग्रामीणों ने आसपास देखा तो वहां पर जनस्वास्थ्य विभाग के बूस्टर पंप स्टेशन पर दो युवकों को कपड़े साफ करते देखा और पकड़ लिया। मौके पर पाया गया कि बूस्टिंग पंप के पास एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था। जो की पूरी तरह खून से लाल हो गया था। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने कपड़ों को इसी पानी में धोया था।
इस कारण पानी का रंग लाल हो गया। सूचना मिलते ही बहीन थाना पुलिस प्रभारी जितेंद्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहीं एवीटी के इंचार्ज प्रभारी राकेश कुमार भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की तथा आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। ग्रामीणों ने जिन युवक को पकड़ा उन्हें एवीटी टीम के प्रभारी राकेश कुमार के हवाले कर दिया।
पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस हत्याकांड के मामले में ग्रामीणों ने जिन दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है वे गहलब गांव के ही निवासी हैं। हत्या किन कारणों से की गई है। इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। बहीन थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि अभी पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में व्यस्त हैं, जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।