13 साल की बच्ची का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती

Edited By kamal, Updated: 07 Apr, 2019 09:23 AM

13 year old kidnapped baby girl demand 5 lakh

शहर के बावड़ी गेट से रात के समय एक दम्पति ने 13 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके पिता से बच्ची को सकुशल छोडऩे की...

भिवानी(ब्यूरो): शहर के बावड़ी गेट से रात के समय एक दम्पति ने 13 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके पिता से बच्ची को सकुशल छोडऩे की एवज में उससे 5 लाख रुपए की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने या उसे बेचने की धमकी दी। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के मकान में रखे बैड से हाथ-पैर बंधी बच्ची को बरामद कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं उक्त बच्ची का अपहरण करने के आरोपी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। इस पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। 

इस बारे में बच्ची के पिता ने बताया कि गुरुवार आधी रात के बाद उसकी 13 साल की बच्ची का उसकी ही कालोनी के बल्ला और उसकी पत्नी रेखा ने अपहरण कर लिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह जब वे सोकर उठे तो बेटी गायब देख उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके पास फोन करते हुए कहा कि उन्होंने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है इसलिए अगर वे अपनी बेटी को सकुशल चाहते हैं तो वे दोपहर 12 बजे बंसीलाल पार्क के पास 5 लाख रुपए लेकर पहुंचे अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वे उसकी बेटी को या तो जान से मार देंगे या उसे कहीं बेच देंगे।
 
बिना पैसे लिए ही पहुंच गया बंसीलाल पार्क के पास 
बच्ची के पिता ने बताया कि वह शहर में मोची का काम करता है इसलिए उसके पास एकदम से इतनी रकम कहां से आती,  वह बिना पैसों का प्रबंध किए ही दोपहर 12 बजे बंसीलाल पार्क पहुंच गया मगर वहां उसे कोई नहीं मिला तो उसने उस नंबर पर फोन किया, जिससे उसके पास फोन आया था। इस पर उसे कहा गया कि वह पार्क के अंदर जाकर देखे और वहां उनके आदमी को पैसे दे दे। इसके बाद रात 8 बजे उसकी बेटी उसे मिल जाएगी मगर वहां उसे कोई नहीं मिला तो वह सीधा एस.पी. कार्यालय पहुंचा। 

एस.पी. ने किया तत्काल एक टीम का गठन 
इसके बाद एस.पी. गंगाराम पूनिया ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन कर उस नम्बर का पता लगाया, जिससे बच्ची के पिता के पास फोन किया जा रहा था। इस पर वह नम्बर शहर के बावड़ी गेट निवासी बल्ला का मिला। इस पर पुलिस ने दोपहर साढ़े 3 बजे बच्ची के पिता को साथ लेकर बल्ला के घर छापा मारा तो वहां घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इस पर पुलिस ने मकान की तलाशी लेनी शुरू की तो एक बैड में वह बच्ची मिल गई, जिसका आरोपियों ने अपहरण किया हुआ था। उस समय उस बच्ची के हाथ और पैर बंधे हुए होने के अलावा उसके मुंह पर भी पट्टी बंधी होने के अलावा उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी थे। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!