जेल की रोटी नहीं, कैंटीन से फ्रूट व जूस पीकर काट रहा 'दिन' राम रहीम

Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Sep, 2017 10:55 AM

ram rahim on the day of cutting fruit and juice from canteen

कैंटीन में हर कैदी का अकाउंट खुलता है और इसके बाद इसी एकाउंट से कैदी खाने पीने की चीजें लेता है

रोहतकः  रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद आज उसे जेल में 10 दिन हो जाएंगे लेकिन में जाने के बाद से राम रहीम को जेल की रोटी नहीं भा रही हैं, इसलिए वो जेल की कैंटीन से फूट व जूस ले रहा है। हालांकि सुरक्षा के चलते उसे अभी कोई काम नहीं दिया गया है। एेसे में आने वाले दिन अय्यास बाबा के लिए और कष्टदाई होंगे।

जेल कैंटीन में फ्रूट, जूस के अलावा बिस्कुट, नमकीन, फ्रूट, जूस, लड्डू, मट्ठी, समोसा, नूडल्स और खाने-पीने की कई चीजें मिलती हैं। कैंटीन में हर कैदी का अकाउंट खुलता है और इसके बाद इसी एकाउंट से कैदी खाने पीने की चीजें लेता है। हालांकि जेल प्रशासन की ओर से हर कैदी के खान पान का सुबह शाम इंतजाम अलग से किया जाता है। 

राम रहीम को शुरूआत से ही जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है। वह बार-बार कहने पर भी बहुत कम रोटी खा रहा है। जेल प्रशासन ने उसके लिए दो नंबरदार नियुक्त कर रखे हैं। इसी वजह से उसने अपने एकाउंट में 18 हजार रुपए डलवाए थे। वहीं, उसे रोजना सुबह 5 बजे जगा दिया जाता है। इसके बाद 6 बजे हाजिरी लगती है। 

जेल में आने के बाद से अब तक डॉक्टर्स दो बार गुरमीत राम रहीम का शूगर और बीपी चैक कर चुके हैं। उधर, डेरा प्रमुख के चलते दूसरे कैदी परेशान हैं। उन पर अनेक प्रकार की बंदिश लगा दी है। कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों से मुलाकात का समय भी कम कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!