सरकार के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा अस्पताल प्रबंधन

Edited By Isha, Updated: 19 Aug, 2019 03:00 PM

hospital management showing cheating of the government s cleanliness campaign

किसी भी शासन सत्ता में रहने वाले नेताओं के लिए बेशक सभी वर्गों के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं का बखान करना फितरत मानी जाती है, मगर सरकारों का मुख्य फोकस रहने वाले शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर राजनेताओं की ओर से विशेष टीका टिप्पणियां रहती हैं।

सिरसा: किसी भी शासन सत्ता में रहने वाले नेताओं के लिए बेशक सभी वर्गों के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं का बखान करना फितरत मानी जाती है, मगर सरकारों का मुख्य फोकस रहने वाले शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर राजनेताओं की ओर से विशेष टीका टिप्पणियां रहती हैं।

 हैरानीजनक है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश के उनय्यन की गाथा गाने वाले राजनेताओं और न ही किसी प्रशासनिक तंत्र के अंग ने सिरसा के एकमात्र नागरिक अस्पताल में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए कोई ठोस कदम उठाया है। वर्ष 1984 में निर्मित हुए सिरसा के नागरिक अस्पताल में आज 120 मरीजों का एक साथ उपचार करने का दावा किया जाता है मगर यहां हालात इतने अधिक ङ्क्षचतनीय हैं कि यहां स्वस्थ होने की उम्मीद में आने वाले मरीज स्वस्थ कम बीमार अधिक हो जाते हैं।

मरीज के तिमारदारों के लिए ये स्थिति असहनीय हो जाती है कि लंबे समय तक उनके मरीज जब ठीक नहीं हो पाते तो उन्हें बेहतर उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल की शरण लेनी पड़ती है। ऐसे में नागरिक अस्पताल की स्थिति समझी जा सकती है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!