Edited By Sanjeev Nain, Updated: 28 Nov, 2020 02:32 AM

4 बच्चों की मां शादीशुदा मौसेरी बहन को लेकर दो युवक हुए फरार
पानीपत, (संजीव नैन) : एक युवक पर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर 4 बच्चों की मां शादीशुदा मौसेरी बहन को लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगा है। जिसके संबंध में महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है। थाना चांदनी बाग में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से थाना मडलौडा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह हाल में पानीपत के वार्ड 13 की एक कालोनी में अपने परिवार सहित किराए के मकान पर रहता है। गत 23 नवम्बर को रात 11 बजे उसका पूरा परिवार खाना खाकर सो गए थे। अगले दिन अब सुबह करीब 3 बजे उसकी नींद खुली तो उसने पाया कि उसकी पत्नी घर से गायब हो गई है। उसे पूरा शक है कि उसकी पत्नी का मौसेरा भाई मोनू निवासी जिला सोनीपत अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी पत्नी को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगाकर ले गया है, क्योंकि उक्त दोनों युवक ही उसकी अनुपस्थिति में उसके घर पर आते रहते थे तथा इस बात को लेकर उसका दोनों के साथ कई बार झगड़ा भी हो चुका है। आरोपियों की हरकतों की वजह से ही वह अभी तक कई जगह किराए पर कमरे बदल चुका है। लेकिन आरोपियों ने उसकी पत्नी का पीछा नहीं छोड़ा। पीडि़त ने दोनों युवकों के पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के आरोप भी लगाए हैं। जाते समय महिला अपने साथ गहने भी लेकर गई है। महिला का एक बेटा तथा तीन बेटियां हैं, जो मां के इस प्रकार से चले जाने पर काफी व्यथित हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।