Edited By Updated: 29 Aug, 2016 04:31 PM

पिछले कई दिनों से ऑटो चालकों के खिलाफ गुड़गांव में पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान पर कड़ी कार्रवाई के विरोध में वहां के सभी ऑटो चालक
गुड़गांव (राशि मनचंदा): पिछले कई दिनों से ऑटो चालकों के खिलाफ गुड़गांव में पुलिस द्वारा किए जा रहे चालान पर कड़ी कार्रवाई के विरोध में वहां के सभी ऑटो चालक भारतीय मजदूर संघ व ऑटो यूनियन गुड़गांव के बैनर तले 2 दिन के विरोध प्रदर्शन पर जा रहे हैं। इस दौरान वे हड़ताल पर रहेंगे।
गुड़गांव में लगभग 25 हजार ऑटो रजिस्टर्ड हैं और ये सभी ऑटो चालक सोमवार सुबह गुड़गांव के राजीव चौक पर इकट्ठा हुए। उसके बाद सभी ऑटो चालकों ने लघु सचिवालय स्थित गुड़गांव के जिला उपायुक्त अॉफिस तक पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा।
इन सभी ऑटो चालकों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इन 2 दिनों में जिला प्रशासन ने कोई हल नहीं निकाला तो ये अगली रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। वहीं ऑटो चालकों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।