देश के गद्दार: हरियाणा में पकड़े गए जासूसों की पूरी कहानी, कोई लड़की के चक्कर में फसा, कोई लालच में...

Edited By Isha, Updated: 18 May, 2025 11:33 AM

full story of spies caught in haryana

हरियाणा में शुक्रवार रात दो और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए। हिसार में ट्रैवल व्लॉगर ज्योति रानी उर्फ ज्योति मल्होत्रा और नंहू में अरमान खान (22) को अरेस्ट किया गया। पिछले 4 दिन में 4 जिलों से 4 पाक जा

डेस्क: हरियाणा में शुक्रवार रात दो और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए। हिसार में ट्रैवल व्लॉगर ज्योति रानी उर्फ ज्योति मल्होत्रा और नंहू में अरमान खान (22) को अरेस्ट किया गया। पिछले 4 दिन में 4 जिलों से 4 पाक जासूस पकड़े गए हैं। ये सभी पाकिस्तान को यहां के सैन्य ठिकानों और गोपनीय जानकारी भेज रहे थे। हिसार की न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाली ज्योति ने कबूला किया है कि वह 3 बार पाकिस्तान गई थी। ज्योति को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड पर लिया है।

वहीं, नूंह में पकड़ा गया अरमान खान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक एजेंट के संपर्क में था। उसका वीजा पाकिस्तान एंबेसी के कर्मचारी दानिश ने लगवाया था। अरमान हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी पाकिस्तान मैच देखने के बहाने गया और पाकिस्तानी एजेंट से मुलाकात की। उसके मोबाइल से सैन्य ठिकानों की फोटो व जानकारियां मिली हैं।

जिस पाक अफसर को निकाला गया, उसे खुफिया जानकारी देती थी ज्योति
 ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर काफी दिनों से आईबी व पुलिस नजर रखे थी। 'ट्रैवल-विद-जो' नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति 2023 में पाकिस्तानी वीसा व्लॉगर ज्योति के लिए दिल्ली गई थी। पाक उच्चायोग में वह अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिली। वहां दानिश के जानकार अली अहवान ने उसके ठहरने व घूमने का प्रबंध किया। वह पाकिस्तानी सिक्योरिटी व इंटेलिजेंस ज्योति ने शाकिर का नंबर जट रंधावा के नाम से सेव किया। वह लगातार उसके संपर्क में रही और जानकारियां देती रही। दानिश को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा घोषित करके देश छोड़ने के आदेश दिए थे। ज्योति रानी पाकिस्तान के पंजाब की सीएम मरियम से भी मिली थी। ज्योति के सोशल मीडिया पर उसकी पाकिस्तान में करतापुर साहिब की एक वीडियो अपलोड है। ज्योति के खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाना में विभिन्न संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

 

नूंह नगीना खंड के राजाका के अरमान खान ने आईटीआई कर रखी है। वह ट्रक चालक है। अरमान कई बार पाकिस्तान जा चुका है। कई युवाओं को साउदी अरब और दूसरे मुस्लिम देश भिजवाने के सपने दिखाए थे। उससे डिफेंस एक्सपो की वीडियो व फोटो मिले हैं, जिन्हें उसने पाकिस्तानी लोगों के साथ साझा किया। आरोपी के खिलाफ नगीना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के रिमांड पर भेज गया है। अरमान को दानिश ने सिमकार्ड दे रखा था। पारिवार आपराधिक प्रवृति का बताया जाता है। शेष | पेज 4 पर


 
कैराना निवासी जासूस नौमान इलाही से शनिवार को भी एजेंसियों ने पूछताछ की। उसके पास 3 सिम थे। दो नंबरों से इकबाल काना को वीडियो व फोटो भेजता था। नौमान के मोबाइल में इकबाल काना का वॉयस नोट भी मिला, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उससे पठानकोट व गुरदासपुर से आने वाली फौज के बारे में जानकारी मांगी गई थी।


 
कैथल गांव मस्तगढ़ के 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों की पाकिस्तानी लड़की से चैट होती थी लेकिन उसने गिरफ्तारी से पहले ही मोबाइल से डेटा को डिलीट कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि नवंबर 2024 में देवेंद्र जत्थे के साथ पाकिस्तान के ननकाना साहिब गया था। 10 दिन देवेंद्र साथ रहा। सोशल मीडिया पर बात करने वाली लड़की उसे गुरुद्वारे में ही मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!