Vinesh Phogat के अयोग्य घोष‍ित होने को लेकर Wrestler पूजा ढांडा ने किया बड़ा दावा, बताई पूरी सच्चाई

Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2024 01:54 PM

wrestler pooja dhanda made a big claim about vinesh phogat

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट  ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है। उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है,

हरियाणा डेस्कः  पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट  ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है। उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है, क्योंकि आज सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है। 



इस लेकर रेस्लर पूजा ढांडा ने ब़ड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विनेश के साथ कोई साजिश नहीं। वजन बढ़ना साधारण बात है। ये नियम के अनुसार ही हुआ है। एक तय समय ही होता है, तय समय तक अगर वेट ज्यादा हुआ तो कार्रवाई होती है।  पहले भी ऐसा हो चुका है।  मैच से पहले वेट जांचा जाता है। उसी प्रक्रिया में विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई हुई। 

बता दें कि इस खबर के मिलते ही  महावीर फोगाट के आंखों से आसू झलक गए। उन्होंने कहा कि अगली बार और मेहनत करेगी, 28 में गोल्ड जरूर जीतेगी। फोगाट ने कहा कि वह संगीता को भी तैयारी करवाएंगे और ओलंपिक में भेजेंगे। 


गौर रहे कि मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।



फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!