नोटबंदी के दो साल बाद डेढ़ करोड़ की पुरानी करंसी बरामद

Edited By Shivam, Updated: 15 Sep, 2018 12:11 PM

two years after demontization old currency of 1 5 crore recovered

नोटबंदी के करीब दो साल हो चुकने के बाद भी पुरानी करंसी पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को हरियाणा के हिसार के भानू चौक पर पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग डेढ़ करोड़ की पुरानी करंसी पकड़ी...

हिसार (विनोद सैनी): नोटबंदी के करीब दो साल हो जाने के बाद भी पुरानी करंसी पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को हरियाणा में हिसार के भानू चौक पर पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग डेढ़ करोड़ की पुरानी करंसी पकड़ी है। पुरानी करंसी बरामद करने के साथ तीन लोगों भी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक गाड़ी में पुराने बंद हो चुके नोट लेकर दिल्ली से हिसार आ रहे हैं।

अपराध शाखा ने भानू चौक पर रेड करके गाड़ी की ली तलाशी। तलाशी के दौरान एक 1 करोड़, 42 लाख, 99 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुराने नोटों सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी इकबाल, समरगोपाल निवासी प्रवीण व सुनील वासी गिरावड़ शामिल है। ये गाड़ी में पुराने बंद हुए नोट लेकर दिल्ली से हिसार आ रहे थे। आरोपी पुराने नोटों को हिसार और पंजाब सहित अन्य इलाकों में बदलने की तैयारी कर रहे थे। तीनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें नोटबंदी के बाद अवैध रूप से जमा पुरानी करंसी पकड़ी गई हो। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!