पीएम मोदी ने रोहतक में भरी हुंकार, कहा-'हम टुकड़ों-टुकड़ों में विश्वास नहीं रखते'

Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2019 03:42 PM

haryana pm modi will blow election from rohtak today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन विकास और परिवर्तन के रहे। हमारी सरकार चुनौतियों से सीधा टकराने में विश्वास...

रोहतक(दीपक भारद्वाज): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सौ दिन विकास और परिवर्तन के रहे। हमारी सरकार चुनौतियों से सीधा टकराने में विश्वास रखती है, हम चुनौतियों को चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि हम टुकड़ों-टुकड़ों में विश्वास नहीं रखते, बल्कि बड़े लक्ष्य को आधार मानकर बड़े फैसले लेते हैं। मोदी रोहतक में भाजपा की संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 2000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मोदी ने कहा इस रैली में जमा भीड़ हवा का रख दिखा रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने हरियाणा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने जितना मांगा आप लोगों ने उससे अधिक दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को दस की दस सीट जितवाने का धन्यवाद करता हूं। 



बता दें कि बीते 18 अगस्त को पंचकूला से शुरू हुई सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा का आज समापन रोहतक में हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मनोहर लाल जी के बारे में भांति-भांति की बातें सुनाई देती थीं, लेकिन आज उनके सुशासन से हरियाणा का हर परिवार मनोहर बन गया।

Image result for रोहतक रैली

प्रधानमंत्री ने कहा, ''ये 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं। ये 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं। इस बार संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए हैं। उतना काम संसद के किसी सत्र में पिछले 6 दशकों में नहीं हुआ। सरकार कृषि से लेकर राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा से जुड़े बड़े निर्णय ले पाई। आतंकवाद से निपटने, मुस्लिम बहनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अनेक कानून बनाए गए। हम चुनौतियों से सीधे टकराना जानते हैं।''

''बीते 5 साल में हरियाणा को भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का लाभ मिला। वर्तमान में हरियाणा में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। हरियाणा में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है। सरकारी नौकरियों में बंदरबांट की गलत परंपरा खत्म हुई। इन 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के कौशल से लेकर उनको मिलने वाली मदद तक में वृद्धि की गई।''

'हरियाणा में पहले मुख्यमंत्री वो बनते थे, जो दिल्ली में ट्रक भर-भरकर लोगों को ले आएं, प्रधानमंत्री के घर के बाहर ढोल नगाड़े बजाएं और जय जयकार करे। पिछले 5 साल में ऐसा कोई काम यहां की सरकार को नहीं करना पड़ा है। 7 सितंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर पूरा देश टीवी पर नजरें गाड़कर बैठा था। चंद्रयान-2 की खुशखबरी के लिए देश-दुनिया देख रही थी। मैंने महसूस किया कि एक घटना ने 100 सेकंड में पूरे हिंदुस्तान को जोड़ दिया।''

PunjabKesari

रैली दौरान सम्बोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूरे हरियाणा से आए जन आशीर्वाद यात्रा का उनका अनुभव अभूतपूर्व रहा। 3000 किलोमीटर की यात्रा में 1200 कार्यक्रम हुए, 20 लाख लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि  पिछली सरकारने अनियमितताएं की, जनता भय, भर्ष्टाचार से पीड़ित थी, हमने हरियाणा के लोगों को परिवार माना, हर क्षेत्र में विकास के काम किया और राजनीति का मायना बदल दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!