Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Aug, 2023 05:51 PM

नूंह हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी। उपद्रवियों की पहचान की...
चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही आसपास के कई अन्य जिले हाई अलर्ट पर हैं। नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई, हलाकि इस स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। नूंह हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि पुलिस ने इस यात्रा से पहले दोनों पक्षों से बातचीत की थी। दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी। वहीं नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाईये, हर किसी की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है। हरियाणा की 2 करोड़ 70 लाख आबादी है, पुलिस कर्मियों की संख्या 50 हजार है। इसलिए शांति और कानून व्यवस्था का माहौल बनाना पड़ता है। यदि इनमें से कोई व्यक्ति सीमा लांघेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सीएम ने बताया कि इस समय हर जगह स्थिति कंट्रोल में है। हिंसा के विरोध में आज प्रदेश के कई जिलों में गैदरिंग व जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा सीआरपीएफ की 20 कंपनियां भेजी गई थी, जो नूंह सहित आसपास के जिलों में तैनात हैं। इसके अलावा आज 4 और कंपनियों की मुख्यमंत्री ने केंद्र से डिमांड की है।
मनोहर लाल ने कहा कि जो षड्यंत्रकारी थे, उनकी पहचान की जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा, जो लोग भागे हुए हैं, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी तक 116 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, आज उनको रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और जानकारी हासिल की जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां तैनात की गई हैं और केंद्रीय सुरक्षाबलों की 20 कंपनियां केंद्र से हमें मिली थी, जिनमें से 3 कंपनियां पलवल, 2 कंपनियां गुरुग्राम और 1 कंपनी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है तथा 14 कंपनियां नूंह जिले में तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, उनकी सुरक्षा के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस सभी सतर्क हैं। अन्य स्थानों पर भी जो छुट-पुट घटनाएं हुई हैं, उन पर नियंत्रण कर लिया गया है, स्थिति सामान्य हो गई है।
मनोहर लाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग शांति बनाए रखें, आपसी तनाव से भाईचारा बिगड़ता है, इसलिए नागरिक भाईचारा बनाए रखें। भाईचारा बनाए रखने में ही प्रदेश की खुशहाली है, किसी प्रकार की घटना को आगे न बढ़ने दें। आमजन शांति और भाईचारा बनाकर समाज की एकता का संदेश दें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)