Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2019 02:07 PM

थाना सदर के अतंर्गत गांव कौलापुर में बिजली निगम की लापरवाही से करंट लगने से एक नाबालिग बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। नाबालिग की करंट लगने से मौत का पता चलते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे परिवार में शोक छा गया।
पिपली: थाना सदर के अतंर्गत गांव कौलापुर में बिजली निगम की लापरवाही से करंट लगने से एक नाबालिग बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। नाबालिग की करंट लगने से मौत का पता चलते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे परिवार में शोक छा गया। सूचना मिलने पर हादसे के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा नाबालिग को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया लेकिन वहां डाक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक विशाल (12) पुत्र रघुबीर गांव के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था।
जो अन्य बच्चों के साथ घर से थोड़ी दूर सड़क के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक नाबालिग का हाथ खम्भे से जा रही अर्थ से छू गया। अर्थ में करंट होने से बिजली ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि तार से चिपके बच्चे को घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा लाइन काटकर कर रस्सी आदि से खींचा गया लेकिन उसको उठाकर उपचार के लिए ले जाते तब तक नाबालिग बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले जांच शुरु कर दी है।
मेहनत-मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण करते हैं माता-पिता
बता दें कि मृतक के माता-पिता मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। मृतक 3 बहनों में सबसे छोटा इकलौता भाई थी। ऐसे में करंट लगने से पीड़ित का हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। वहीं, घर में मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
खम्भे से पहले भी लग चुका है बच्चों को करंट लेकिन निगम ने नहीं ली सुध
ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 20 दिन पहले भी एक बच्चा इसी पोल पर बिजली की चपेट में आ गया था लेकिन बावजूद इसके निगम ने इस गंभीर समस्या से सबक नहीं लिया। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाए।