रॉकी मित्तल ने सुर्जेवाला से पूछे 10 सवाल

Edited By Isha, Updated: 21 Jul, 2019 12:10 PM

rocky mittal asks 10 questions from sergey

हरियाणा सरकार के एक और सुधार प्रोजैक्ट के निदेशक रॉकी मित्तल ने लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रैसवार्ता कर कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुर्जेवाला पर निशाना साधा।

कैथल (महीपाल/गौरव) : हरियाणा सरकार के एक और सुधार प्रोजैक्ट के निदेशक रॉकी मित्तल ने लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रैसवार्ता कर कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुर्जेवाला पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सुर्जेवाला हमेशा प्रधानमंत्री मोदी पर निराधार कटाक्ष व व्यंग करते हैं और उनसे सवाल पूछते हैं जिनमें तनिक भी सच्चाई नहीं होती। आज वह सुर्जेवाला से 10 सवाल पूछ रहे हैं और इसका उन्हें गंभीर होकर जवाब देना चाहिए। सुर्जेवाला आज कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग भी ले रहे हैं तथा उन्हें

इन सवालों का हर हाल में जवाब जनता के समक्ष देना होगा 

  • विधानसभा से गायब रहकर सुर्जेवाला ने कैथल के विकास मे रोड़ा अटकाने का कार्य किया है और कैथल की जनता के साथ विश्वासघात क्यों किया ?
  • ज्यादा समय से विधानसभा से नदारद रहे, सुर्जेवाला क्यों सरकारी विधायक भत्ता व पैंशन लेने का हक रखते हंै, अगर नहीं तो आपने अभी तक वापस क्यों नहीं किया ?
  • कैथल की जनता का वोट पर विधायक बनकर, मौका मिलते ही जींद पहुंच गए, फिर आपने कैथल की जनता को सिर्फ स्टेपनी की तरह इस्तेमाल किया, अब दोबारा कैथल कार्यकत्र्ता सम्मेलन की जरूरत क्यों पड़ी? 
  • जींद उपचुनाव के दौरान आपने जींद की जनता का कर्ज उतारने की बात कही थी जींद में हार के बाद अब आपकी निगाहें कैथल पर टिकी हैं। अपने मकसद के लिए आपने जींद की जनता को धोखा क्यों दिया?
  • कैथल शहर में सीवरेज बिछाया गया है। जिसमें सभी की सीवरेज व्यवस्था ठप्प है पूरी सीवरेज सिस्टम को देखते पता चलता है कि कैथल शहर को ठेकेदारों के हवाले करके कमीशन के चक्कर में आपने कैथल को इस तरह से दांव पर क्यों लगाया? 
  • कैथल शहर में सड़कों के किनारे पर पक्के  नाले बनाए जाने थे, इसका कनैक्शन आज तक नहीं दिया गया। करोड़ रुपए की मिलीभगत और ठेकेदारों की जेब भरने में आपका कितना हिस्सा बना?
  • कैथल शहर में चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण में करोड़ों की लागत से फाऊंटेन और अन्य कार्य किए गए चंद दिनों के नए फाऊंटेन खराब हो गया। सौंदर्यीकरण की पोल खुलने लगी विकास के नाम पर सरकार से करोड़ों से झटके लेने के पीछे आपका इतना हाथ है?
  • हरियाणा सरकार में आपने उद्योग मंत्री के तौर पर काम किया लेकिन इसके बावजूद भी कोई इंडस्ट्री कैथल में स्थापित नहीं हो पाई। अपने क्षेत्र की जनता से वायदे कर कैथल कंट्री कब बना दिया जाएगा, लेकिन आपका वायदे का क्या रहा।
  • जब आप मंत्री थे आपके राज में हजारों वोट कैथल में जाली बनाने गए। भाजपा सरकार में आते ही जाली वोट काट दिया इसका आपके पास क्या जवाब है।
  • आपने वायदा किया था कि कैथल मे पी.जी. स्थापित होगी, लेकिन कैथल में सिर्फ हॉस्पिटल ही बनकर रहा गया और पी.जी.आई. झज्जर में शिफ्ट कर दिया गया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज
     

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!