Edited By Updated: 20 Feb, 2016 03:00 PM

यहां पिल्लूखेड़ा थाना की जामनी चौक स्थित पुलिस चौकी में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसके साथ ही पिल्लूखेड़ा तहसील
सफीदों : यहां पिल्लूखेड़ा थाना की जामनी चौक स्थित पुलिस चौकी में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसके साथ ही पिल्लूखेड़ा तहसील और bdpo कार्यालय में आग लगा दी गई।
बताया जाता है कि पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया गया। वहां पर खड़ी बोगी को आग लगा दी गई।