Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Aug, 2025 09:57 PM

कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र के गांव कांगथली में पाबसर रोड़ पर 11 अगस्त की रात को कार व स्कूटी की टक्कर में 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी।
गुहला/चीका (कपिल) : कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र के गांव कांगथली में पाबसर रोड़ पर 11 अगस्त की रात को कार व स्कूटी की टक्कर में 3 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ की गई कार्रवाई से असंतुष्ठ परिजनों व ग्रामीणों ने पहले थाना सीवन में पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।
जब लोगों को मृतक गुरशरण की माता मनप्रीत की भी दम तोड़ने की सूचना मिली तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। उसके बाद उन्होंने कैथल-पटियाला मेन रोड़ पर गांव कांगथली में जाम लगाकर नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और गुस्साए लोगों को बातचीत कर शांत करवाने के प्रयास में लग गए।
इस मौके पर मौजूद जसबीर सिंह नानकपूरा, दलेर सिंह, सुखविंद्र सिंह, मस्तान सिंह, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, जरनैल सिंह, संदीप सिंह सहित भारी संख्या में मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले को दबाने का काम किया गया है। गाड़ी के चालक ने शराब पी रखी थी। लेकि पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाने में खानापूर्ति की।

4 घंटे तक लगा रहा जाम
कैथल से पटियाला जाने का मुख्य मार्ग होने के चलते जाम लगने के बाद दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं और रास्ता बधित होने के चलते राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। 4 घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लंबी लाइनें लगने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने रूट बदलकर वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजा गया।
आरोपी का पासपोर्ट जब्त करने के बाद खोला जाम
गुहला डीएसपी कुलदीप बेनिवाल ने प्रदर्शन स्थल पर धरना दे रहे लोगों की मांग पूरी करते हुए आरोपी गाड़ी चालक के पासपोर्ट को जब्त करने व आरोपी का दोबारा मेडीकल करवाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिस पर लोगों ने जाम खोल दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)