Edited By Isha, Updated: 11 May, 2025 04:59 PM

राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवक लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को झांसा देकर उसके एक लाख रुपये चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित इसकी शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
लोहारू: राजस्थान निवासी एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट लेनी महंगी पड़ गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवक लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को झांसा देकर उसके एक लाख रुपये चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित इसकी शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के भोजा का बास निवासी सुमेर सिंह ने बताया कि वह पिलानी बैंक से एक लाख रुपये की राशि निकलवाकर अपनी ससुराल गांव भावठड़ी में गेहूं की राशि देने जा रहा था। इस दौरान वह लोहारू में सूरजगढ़ रोड पर बस का इंतजार कर रहा था। इतने में मोटरसाइकिल सवार सवार दो युवकों ने उससे सूरजगढ़ जाने का रास्ता पूछा तो वह भी उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गया।
रास्ते में ढाणी रहीमपुर गांव के पास सुमेर सिंह को आभास हुआ कि उसकी जेब कट चुकी है और एक लाख रुपये की राशि चोरी हो चुकी है। जैसे ही उसने मोटरसाइकिल चालक को मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा तो उन्होंने मोटरसाइकिल रोकने की बजाए उसकी गति बढ़ा दी। सुमेर सिंह ने पीछे बैठे के युवक को बैग समेत चलती मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया और इस दौरान उनकी हाथापाई भी हुई। लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक रुपये चोरी करके मौके से फरार हो गए।