सरकार बनी तो युवाओं को देंगे नौकरी, चाहे दोबारा जेल क्यों ना जाना पड़े: ओपी चौटाला

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Sep, 2022 09:51 PM

youth will be given jobs even if they do have to go to jail again op chautala

ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी देंगे। उसके लिए चाहे दोबारा जेल में क्यों ना जाने पड़े, लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल पीछे नहीं हटेगी।

चरखी दादरी(नरेंद्र): बाढड़ा पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा से लेकर बुजुर्ग परेशान है। किसी को नौकरी की टेंशन है, तो किसी को पेंशन की। इसलिए इनेलो की सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू की जाएगी। इसी के साथ प्रदेश के युवाओं को नौकरी देंगे। उसके लिए चाहे दोबारा जेल में क्यों ना जाने पड़े, लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल पीछे नहीं हटेगी।

 

तीसरे मोर्चे में कांग्रेस और जजपा के शामिल होने पर भी बोले इनेलो सुप्रीमो

 

इनेलो सुप्रीमो ने बाढड़ा हलके के  करीब दर्जन भर गांव का दौरा कर 25 सितंबर को स्वर्गीय देवीलाल की  जयंती पर होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ चौटाला का स्वागत किया। कांग्रेस और जेजेपी के तीसरे मोर्चे में शामिल होने  के सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा कि हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है। ऐसे में हमारी विचारधारा से संबंध रखने वाला कोई भी दल तीसरे मोर्चे का हिस्सा बन सकता है। लोकतंत्र में सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए। तीसरे मोर्चे के गठन के पीछे यही उद्देश्य है कि लोगों की बात सुनी जाए। जनता के हित में काम हो। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!