Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Dec, 2025 10:59 PM

शादी में पहुंचकर एक गाड़ी चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए उन्होंने चाबी मांगी थी। इसके बाद वे गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी में पहुंचकर एक गाड़ी चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए उन्होंने चाबी मांगी थी। इसके बाद वे गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-53 पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने दो नवंबर को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा कि वह एक नवंबर को सेक्टर-52 के निकट एक शादी में गया था वहां से उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी व पर्स को चोरी हो गया। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-53 में केस दर्ज करके चोर की तलाश शुरू की गई। अपराध शाखा सेक्टर-43 इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पंकज निवासी हाथरस (उत्तर-प्रदेश) को गुरुग्राम के वजीराबाद गांव से काबू किया। उसके साथी आरोपी संदीप निवासी हाथरस (उत्तर-प्रदेश) को कटारिया चौक गुड़गांव से काबू किया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें एक जानकार की शादी में जाने के लिए उन्हें गाड़ी चाहिए थी। एक नवंबर 2025 को वे दोनों सेक्टर-52 में बिना जान-पहचान व बिना बुलाए एक शादी में गए थे। वहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी उन्होंने देखी। आरोपी संदीप ने गाड़ी के मालिक से उनकी गाड़ी को पार्किंग में लगाने के लिए चाबी मांगी। वे दोनों उसकी गाड़ी व गाड़ी में रखा पर्स चोरी करके फरार हो गए। दोनों आरोपी गाड़ी चोरी करने के बाद गाड़ी लेकर आरोपी संदीप के एक जानकारी की शादी में नरवाना चले गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को वहां से बरामद किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।