होली के दिन हुई मारपीट में घायल हुए युवक की ईलाज के दौरान हुई मौत, दसवीं कक्षा का छात्र था मृतक

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Mar, 2023 07:39 PM

youth injured in fight died during treatment

होली के दिन टिब्बी बस स्टैंड पर कुछ युवकों द्वारा तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया था। जिनमें से एक युवक की आज ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई...

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : होली के दिन टिब्बी बस स्टैंड पर कुछ युवकों द्वारा तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया था। जिनमें से एक युवक की आज ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक गुरमीत सिंह के पिता गुरपाल सिंह पुत्र मखन सिंह वासी वार्ड 5 के बयान के आधार पर 6 नामजद व 7-8 अन्य युवकों पर धारा 323,325,148,149,341,307,506 के तहत  मामला दर्ज किया था। लडाई झगडे के इस मामले में रोहताश पुत्र साधु राम वासी नीमला, चरणजीत कुमार पुत्र अमर सिंह वासी नीमला और गुरमीत सिंह पुत्र गुरपाल सिंह घायल हो गए थे। जिनको ईलाज के लिए नागरिक हस्पताल ऐलनाबाद ले जाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुरमीत सिंह  व चरणजीत को सिरसा के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। यहां ईलाज के दौरान आज गुरमीत सिंह पुत्र गुरपाल सिंह की मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई गुरमीत सिंह की उम्र करीब 16 वर्ष थी और वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था। उसने अभी तक दसवीं कक्षा के चल रहे पेपरों में केवल एक ही पेपर दिया था। थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हमला करने वाले युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!