Edited By Isha, Updated: 02 Sep, 2023 10:09 AM

फतेहाबाद जिले के नाडोडी गांव के हरपाल सिंह को हिसार नारकोटिक विभाग की टीम ने 1 जुलाई को नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था । पुलिस ने अदालत से 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया लेकिन हिसार
रोहतक(दीपक): फतेहाबाद जिले के नाडोडी गांव के हरपाल सिंह को हिसार नारकोटिक विभाग की टीम ने 1 जुलाई को नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था । पुलिस ने अदालत से 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया लेकिन हिसार पुलिस ने एक केस में रोहतक पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं कुछ दिन बाद हिसार पुलिस के इंस्पेक्टर पवन पूछताछ के लिए हरपाल को हिसार ले गए उसके बाद हरपाल की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जिसकी कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई । हरपाल की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने रोहतक पीजीआई में जमकर हंगामा किया और शव को लेने से इनकार कर दिया । वहीं परिजनों का आरोप है कि हरपाल पुलिस कस्टडी में रिमांड के दौरान मौत हुई है क्योंकि हरपाल सिंह को काफी टॉर्चर किया गया है।
मृतक हरपाल सिंह के रिस्तेदार प्रमोद ने हिसार पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके रिश्तेदार की पुलिस रिमांड के दौरान मौत हुई है क्योंकि को वह जब गिरफ्तार किया गया था तो बिल्कुल स्वस्थ था उसके बाद पुलिस ने उसे बुरी तरह टॉर्चर किया है जिसके दौरान वह कोमा में चला गया । एक दिन उन्हें सूचना मिली कि उसकी हालत ज्यादा खराब है वह मिलने पहुँचे तो उनको हरपाल से मिलने नही दिया गया, लेकिन फिर वह किसी तरह उसे मिले तो हरपाल कोमा में था उसकी हालत इतनी खराब थी।
उसके बाद उसे रोहतक पीजीआई लाया गया लेकिन आज हरपाल की मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिजनों ने पीजीआई में जमकर हंगामा किया वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के कारण हरपाल की मौत हुई है । जब तक दोसी पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज कर करवाई नही होगी वह शव को यंहा से नही उठाएंगे ओर नाही दाह संस्कार करेंगे ।