ताश खेल रहे युवक की हत्या, कहासुनी बनी मौत का कारण... एक आरोपी काबू

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Feb, 2025 03:56 PM

young man playing cards attacked died during treatment  one accused arrested

महेंद्रगढ़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में महेंद्रगढ़ में हुई गोलीबारी में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं अब बीती रात नारनौल की पुरानी मंडी में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : महेंद्रगढ़ जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हाल ही में महेंद्रगढ़ में हुई गोलीबारी में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं अब बीती रात नारनौल की पुरानी मंडी में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय महेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुरानी मंडी का रहने वाला महेश उर्फ योगी अपने मोहल्ले में कुछ अन्य युवकों के साथ ताश खेल रहा था। वहीं पास में शादी समारोह भी चल रहा था। पंडाल के पीछे ही अन्य युवकों के साथ बैठकर पत्ते खेल रहे थे। इसी दौरान युवक का आरोपियों से झगड़ा हो गया। इस झगड़ें में आरोपी युवकों ने महेश के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने महेश को नारनौल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक PGI रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari

जेल जा चुका है मृतक

इस मामले में नारनौल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महेश अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। जिस पर पहले से ही 6 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें वो जेल भी जा चुका है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)   

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!